कलियर नगर पंचायत: 170 किलो गौमांस पकड़ा, घर मे हो रहा था पशु वध, एक महिला पकड़ी..
अतीक साबरी:
हरिद्वार जिले के कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में तो जंगल और घरों तक में अवैध तरीके से पशु वध के कई मामले पकड़े गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट तो दर्ज की लेकिन पशुओं के वध पर रोक नहीं लगा सकी है। कुछ लोग तो घरों और जंगलो में जानवर काट रहे हैं। चोरी छिपे पशुओं का वध कर मांस बेचने और प्रदूषण फैलाने का कार्य कर रहे है, हलाकि की घटनाओं से प्रशासन भी इनकार नहीं कर रहा है। कलियर क्षेत्र में मांस कारोबारी आए दिन घरो के अंदर लगातार गोकसी करते हुए पकड़े जा रहे है,पुलिस सभी आरोपितों पर लगातार मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज रही है, हलाकि पुलिस टीम ने छापे के दौरान मौके से पशु काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं। कलियर क्षेत्र में पुलिस आए दिन गोकशी के मामले पकड़ रही है,अब सवाल उठता है की बिना स्लॉटर हाउस के ही कलियर में मीठ का कारोबार करने वाले लोग लगातार अपने अपने घरो में पशओं का वध कर रहे है,और सम्भदित विभाग के अधिकारी कुम्भ कर्ण की नींद सो रहे है,जिससे क्षेत्र में पशुओ के वध का कार्य लगातार बढ़ता जा रहा है,शनिवार सुबह को भी गोवंश टीम के प्रभारी आशीष कुमार ने पुलिस टीम को साथ लेकर कलियर महमूदूर रोड पर गोकशी की सुचना पर कलियर में एक मकान में छापा मारा है टीम को मोके से एक कुंतल 70 किलो गोमांस व गोकशी में प्रयोग होने वाले उपकरण मोके से मिले है,टीम को देखकर गोकशी करने वाले आरोपित मोके से फरार हो गए हलाकि टीम ने मोके से एक महिला को पकड़ा है! टीम में गोवंश प्रभारी आशीष कुमार,एसआई सरद सिंह,कांस्टेबल योगेश,राजेंद्र,रविंदर बालियान,महिला कांस्टेबल सरिता राणा,