अतीक साबरी:-
पिरान कलियर। दरगाह साबिर पाक में ठेकेदारों के गुर्गे ओर फर्जी खादिम जायरीनों से अवैध उगाही कर रहे हैं।दरगाह प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नही कर रहा है।ठेकदार के गुर्गे फर्जी आई कार्ड लेकर दरगाह कर्मचारियों ओर पुलिस अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं।
नौचंदी जुमेरात पर दरगाह साबिर पाक में ठेकेदारों के गुर्गो और फर्जी खादिम बाहर से आने वाले जायरीनों से अवैध उगाही कर रहे हैं।जिसके कारण दानपत्र में जाने वाली रकम ठेकेदार के गुर्गो और फर्जी खादिमों की जेब मे जा रही है।दरगाह साबिर पाक में कुछ ठेके प्रतिदिन के हिसाब से चल रहे हैं। जिसमें दरगाह में चढ़ने वाली चादर भी है।ठेकदारो की मनमानी की चलते फर्जी आई कार्ड बनवाकर ठेकेदार के गुर्गे जायरीनों से अवैध उगाही कर दरगाह को नुकसान पंहुचा रहे।पिछली जुमेरात को पुलिस ने ठेकदार के दो गुर्गो को अवैध उगाही करते हुए दरगाह से पकड़कर थाने लाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया था। लेकिन दरगाह प्रशासन ने इनके खिलाफ कोई करवाई नही की थी।दरगाह प्रबधन पर ठेकेदार से साठगांठ के आरोप लग रहे है।दरगाह सुपरवाइजर इंतखाब आलम ने बताया कि अभी कुछ ठेके प्रतिदिन के हिसाब से चल रहे है।चादर चढ़ावे के ठेके में नौचन्दी जुमेरात और जुमा शामिल नही है।जुमेरात ओर जुमा में चढ़ने वाली सभी समग्री दरगाह की होती है।दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद का कहना कि सूचना मिलने पर स्वयं दरगाह में जाकर व्यवस्था बनाई गई है।और दरगाह में वही कर्मचारी तैनात रहेगा जिसकी ड्यूटी लगाई गई है।कर्मचारी के अलावा किसी को कोई कार्ड जारी नही किया गया है।फर्जी खादिमों और अन्य लोगो के खिलाफ कानूनी करवाई की जायगी।