IMG 20220830 WA0027

कलियर:-तहसीलदार से नोकझोंक के मामले में bhim aarmy वर्करों पर मुकदमा दर्ज,,

कलियर:-तहसीलदार से नोकझोंक के मामले में bhim aarmy वर्करों पर मुकदमा दर्ज,,
अतीक साबरी:-
रुड़की तहसीलदार चंद्रशेखर रुड़की के नेतृत्व में उर्स मेला 2022 के दृष्टिगत मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान अवैध अतिक्रमण कारी इस्तखार पुत्र मोहम्मद द्वारा भीम आर्मी के पदाधिकारी राशिद पुत्र अनवर, नाजिम पुत्र यामीन, सीनू पुत्र निजाम इंतजार,शाजिम मजिल, नूर आलम आदि लोगों को बुलाकर अतिक्रमण हटाने वाली दरगाह प्रशासन व जिला प्रशासन का विरोध करते हुए अतिक्रमण हटाने से रोका गया। कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की इस प्रकरण में दरगाह लेखाकार/प्रबंधक मोहम्मद सफीक द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई है जिस पर मु0अ0सं0 धारा 112,114,147,186 भादवि बनाम इस्तखार आदि पंजीकृत किया गया है, सभी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा!

Share News