कुणाल दरगन।
उपनगरी कनखल में एक युवा अधिवक्ता ने खुदकुशी कर ली। खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है। सामने आ रहा है कि अधिवक्ता अवसाद से ग्रस्त चल रहे थे। कनखल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कनखल थाने के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मोहल्ला लाटोवाली में खुदकुशी की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। प्रारंभिक पड़ताल में मृतक की पहचान सजल शर्मा 36 वर्ष पुत्र चंद्रप्रकाश के रुप में हुई। प्रभारीनिरीक्षक ने बताया कि रविवार की सुबह अधिवक्ता ने जब अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तब पत्नी ने परिचितों से संपर्क साधा।
अधिवक्ता के एक दोस्त ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचकर जब दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया तब उसका शव चददर के फंदे के सहारे झूल रहा था। बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है। अधिवक्ता की संतान नहीं थी। वह अपनी पत्नी के साथ रहते थे। पड़ताल में सामने आया कि वह मानसिक तनाव में चल रहे थे।

हरिद्वार: युवा अधिवक्ता ने फांसी लगाकर जान दी, कुछ दिन से परेशान चल रहे थे
Share News