कुणाल दरगन।
हरिद्वार में जिला पूर्ति विभाग के बहादराबाद ब्लॉक स्थित कार्यालय में तैनात पूर्ति निरीक्षक की डिमांड से परेशान राशन डीलर ने पूर्ति निरीक्षक का स्टिंग आॅपरेशन कर डाला। इसमें पूर्ति निरीक्षक मोहन लाल वर्मा पांच हजार रुपए लेते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सबूत के साथ राशन डीलर ने पूर्ति निरीक्षक की शिकायत आला अफसरों से भी कर दी, जिसके बाद उसे मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
see video here
जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि इब्राहिमपुर गांव के राशन डीलर सेवा राम आर्य की शिकायत मिली है कि पूर्ति निरीक्षक मोहन लाल वर्मा उसे परेशान करते हैं और रिश्वत मांगते हैं। इसका एक वीडियो भी उसने दिया है। इसमें मोहन लाल वर्मा पैसे लेते दिख रहे हैं। हालांकि वीडियो की जांच कराई जानी बाकी है। फिलहाल उसे मुख्य कार्यालय अटैच कर दिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।
वहीं इस स्टिंग से ये साफ हो गया है कि हरिद्वार के सरकारी कार्यालयों में बडा खेल हो रहा है। अफसरों के नाक के नीचे ही उनके मातहत रिश्वत ले रहे हैं। ये तो एक मामला है बल्कि बडे पैमाने पर लेनदेन का खेल खेला जा रहा है।