पारिवारिक कलह:पूरे परिवार ने खाया जहर, पिता-बेटी की मौत, माँ-बेटा गंभीर,

कलियर:-पारिवारिक कलह:पूरे परिवार ने खाया जहर, पिता-बेटी की मौत, माँ-बेटा गंभीर, हरिद्वार का मामला
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर
बुधवार की शाम सोहलपुर गांव में एक दम्पत्ति ने बच्चो सहित जहर खा लिया था जिसे आनन फानन में परिजन रूड़की अस्पताल ले गए थे, डाक्टरों ने इनकी हालात गंभीर देखते हुए इन्हे हायर सेन्टर रेफर कर दिया था,जिसमें उपचार के दौरान अभिषेक 26 वर्ष व इसकी छह माह की बच्ची किट्टू की उपचार के दौरान मौत हो गई है, वही अभिषेक की पत्नी मीनाक्षी , व तीन साल का बेटा जोयल की हालात गंभीर बनी हुई है, घटना से गांव में मातम छाया हुआ है!

Share News
error: Content is protected !!