कुणाल दरगन।
शहरी क्षेत्र के बाद अब ड्रग तस्करों ने गांवों में भी अपना नेटवर्क फैला दिया और गांव के युवाओं को ड्रग की लत लगाई जा रही है। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए बिजनौर से हरिद्वार के गांवों में ड्रग सप्लाई करने वाले आरोपी युवक को रंगे हाथों पकड लिया। इसके बाद से डेढ लाख रुपए की स्मैक भी बरामद की गई है। ये तक्सर लक्सर का रहने वाला है कि मंगलौर क्षेत्र में सप्लाई करता था। पुलिस काफी दिनों से इसके पीछे लगी हुई थी। पूछताछ में ड्रग तस्कर ने बड़े नेटवर्क का खुलासा किया और पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है इसके बाद पुलिस इस नेटवर्क को तोड़ने के काम में जुट गई है।
सीओ मंगलौर अभय सिंह ने बताया कि आकिल पुत्र मकसूद निवासी लाडपुर, लंढौरा, मंगलौर थाना को सौ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा पिछले काफी समय से पुलिस ड्रग सप्लाई करने वालों की खेाजबीन में जुटी हुई थी। इसी क्रम में बिजनौर से बडी खेप आने की सूचना मिली और चेकिंग के दौरान आकिल को गिरफ्तार किया गया। ये शिकारपुर में माल को सप्लाई करने गया था। पुलिस इसके साथियों की जानकारी जुटा रही है।
गौरतलब है कि ड्रग तस्कर अभी तक शहरी युवाओं को निशाना बना रहे थे। लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में ही अपना जाल बिछा दिया है। इसी नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है।

हरिद्वार: ग्रामीण इलाकों में पहुंचा ड्रग तस्करों का नेटवर्क, ड्रग तस्कर की गिरफ्तारी से खुला राज
Share News