
विकास कुमार।
पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी नेता ने अपनी पत्नी पर पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति की तहरीर के आधार पर पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इससे पहले पत्नी भी अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुकी है। पत्नी का आरोप था कि उसके घर में ही पति किसी दूसरी महिला को रख रहा है और उसके साथ धोखाधडी की जा रही है। वहीं पत्नी ने मीडिया की मौजूदगी में कांग्रेसी नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जबकि पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला कनखल थाने का है यहां कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी पत्नी सपना श्री जो कि एक जानी मानी ज्योतिष आचार्य हैं के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि तहरीर कुछ महीने पहले दी गई थी लेकिन मुकदमा सोमवार को किया गया है। पुलिस ने बताया कि सपना श्री के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। पुरुषोत्तम शर्मा कांग्रेस के बडे नेता है और पूर्व में विधायक का चुनाव भी लड चुके हैं। हरीश रावत के करीबी होने के कारण उन्हें 2016 अर्धकुंभ में ओएसडी भी बनाया गया था।
नोट: खबरें पाने और देने के लिए व्हट्सएप करें : 8267937117