सराहनीय:-अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, चौकी इंचार्ज ने निभाई इंसानियत..A. Sabri पिरान कलियर:- इमलीखेड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते दो युवको की जान बच गई। दरअसल, देर शाम इमलीखेड़ा भगवानपुर मार्ग पर माजरी चौक के पास बाइक सवार दो युवकों का अज्ञात वाहन ने जोरदार टककर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे एक्सीडेंट इतनी जोरदार था की दोनों युवक सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए,उसी समय वहा से गुजर रहे इमलीखेड़ा चौकी इंचार्ज उमेश कुमार ने पुलिसकर्मी बबलू चौहान को साथ लेकेर घायल को देखा तो तत्काल किसी का इंतजार किए बिना उन्हें अस्पताल उपचार के लिए अपने वाहन में ले गए, दोनों युवको की कंडीशन इतनी खराब थी कि कोई उसे हाथ भी नहीं लग रहा था पर चौकी इंचार्ज उमेश कुमार सिपाही बबलू चौहान ने बहुत अच्छा व्याख्या पेश किया कि उसे अपनी गोद में उठाकर अपने वाहन में अस्पताल ले गए और उत्तराखंड पुलिस जिसे मित्र पुलिस कहा जाता है इसका उदाहरण पेश किया।पुलिस के इस मानवीय चेहरे को लेकर नगर में पुलिस के कार्य की सभी जगह प्रशंसा की जा रही है।घायल दोनों युवकों का इलाज रुड़की सिविल अस्पताल में चल रहा है, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया की वह अपने प्राइवेट वाहन से उधर से गुजर रहे थे तभी दो युवक घायल अवस्था मे पड़े दिखाई दिए जिनकी कंडीशन ज्यादा खराब थी जिन्हे तुरंत अपने वाहन से रुड़की सिविल अस्पताल भर्ती कराया जिनके नाम शमशेर 24 वर्ष पुत्र जुलफ़ान, सलमान 25 वर्ष पुत्र महबूब निवासीगण गधारोना कोतवाली मंगलोर बताया है, दोनों युवको को अज्ञात वाहन ने टककर मारी है जिसकी तलाश की जी रही है!
सराहनीय:-अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, चौकी इंचार्ज ने निभाई इंसानियत..
Share News
Average Rating