चुनाव से पहले बुग्गावाला पुलिस ने अवैध हथियार के साथ पकड़ा, एक फरार

अतीक साबरी:
पुलिस ने सुचना पर एक व्यक्ति को अवैध देसी बंदूक और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया। सोमवार को बुग्गावाला थाना प्रभारी पीडी भट्ट सुचना पर पुलिस टीम के साथ मजाहिदपुर सत्तीवाला गांव में इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति गांव में अपने घर पर अवैध देशी बंदूक रखे है ओर बंदूक को कही लेकर जा रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर आरोपी के घर छापा मारकर व्यक्ति को अवैध देशी बंदूक 12 बोर मय 16 जिन्दा कारतूस सहित आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इश्क लाल निवासी मजाहिदपुर सतीवाला बताया। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी बंदूक और 12 बोर का कारतूस 16 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपित ने बताया की उसने यह बंदूक गांव के तमंचा शर्मा से खरीदी है, पुलिस ने तमंचा शर्मा के मकान में भी दबिश दी आरपी घर से फरार है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा!
पुलिस टीम
थाना प्रभारी पीढ़ी भट्ट
एसआई बुद्धि सिंह,
कांस्टेबल उमेद असवाल, हरिओम, कुलवीर, राजदीप, आदि शामिल रहे!

Share News
error: Content is protected !!