भाजपा विधायक के पुत्र को सरेराह पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज

चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार के भाजपा विधायक के पुत्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली में मारपीट करने के आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ज्वालापुर सुरक्षित सीट से विधायक सुरेश राठौर के पुत्र के लक्की राठौर के साथ एसएमजेएन डिग्री कॉलेज वाली गली में दो दिन पहले मारपीट हुई थी। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक लक्की राठौर को मामूली कहासुनी के बाद पीटा गया है। इसमें प्रबजोत निवासी निर्मला छावनी और गौरव पुत्र मनोज कुमार निवासी बिल्केश्वर कॉलोनी व अज्ञात युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लक्की राठौर के साथ मारपीट क्यों की गई हालांकि इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने फिलहाल आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस घटना के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले एसएमजेएन कॉलेज के छात्र है और लक्की राठौर पूर्व में इसी कॉलेज का छात्र रहा है और एसएमजेएन कॉलेज की छात्र राजनीति में सक्रिय होने के कारण अक्सर कॉलेज आता जाता रहता है। माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसएमजेएन कॉलेज
के पास

Share News
error: Content is protected !!