अतिक्रमण हटाने गए अफसर के साथ नोंक-झोंक, bhim aarmy वर्करों पर आरोप,

अतिक्रमण हटाने गए अफसर के साथ नोंक-झोंक, Bhim Army वर्करों पर आरोप
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर:-पिरान कलियर उर्स/मेले को लेकर दरगाह क्षेत्र के मेन गेट व टिन सेड से अतिक्रमण हटा रही प्रशासन और दरगाह प्रबंधन की टीम को भीम आर्मी के कार्येकर्ताओ ने विरोध कर टीम को वापस लौटा दिया। इस दौरान प्रशासन और भीम आर्मी कार्येकर्ताओ के बीच कहासुनी तक हो गई। भीम आर्मी के विरोध के कारण प्रशाशन की टीम बिना अतिक्रमण हटाए वापस आ गई!
मंगलवार को कलियर दरगाह क्षेत्र से उर्स/मेले को लेकर रुड़की तहसीलदार चंद्र शेखर के नेतृत्व में प्रशासन की टीम दरगाह के मेन गेट व टिन सेड से अतिक्रमण हटा रही थी, इसी बीच भीम आर्मी के दर्जनों कार्येकर्ता भी मौके पर पहुँच गए और उन्होंने अतिक्रमण हटा रही टीम से अतिक्रमण हटाने के आदेश की मांग की और अतिक्रमण को हटाने से रोकने लगे, इसी दौरान प्रशासन की टीम और भीम आर्मी कार्येकर्ताओ में नोकझोंक हो गई,कुछ देर की नोकझोंक के बाद प्रशासन की टीम बेरग लौट गई।इस दौरान टीम को भीम आर्मी कार्येकर्ता के विरोध का सामना करना पड़ा। वही रुड़की तहसीलदार चंद्र शेखर ने बताया की प्रशाशन की टीम दरगाह के मेन गेट से अतिक्रमण हटा रही थी इसी दौरान कलियर व रुड़की के भीम आर्मी कार्यकर्ता मोके पर आ गए और प्रशाशन के काम को रुकवाने लगे और हम लोगो के अभर्द व्यवहार करने लगे जिससे, इन लोगो द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डाला गया है, जिनके खिलाफ कलियर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है!

Share News
error: Content is protected !!