*दरगाह के बुलन्द दरवाजे पर संदिग्ध लोगों का जमावाड़ा*


दरगाह के बुलन्द दरवाजे पर संदिग्ध लोगो ने बिस्तर जमा लिए है, इनको न दरगाह प्रशासन का डर और न पुलिस का भय है। भीड़ भाड़ के मौके पर यह लोग संदिग्ध गतिविधियों में लग जाते है। कुछ दिन पूर्व ने इन पर कार्रवाई भी की थी लेकिन हालात पहले से ज्यादा बदतर हो गए है।
गुरुवार व शुक्रवार को दरगाह में जियारत करने आने वाले जायरीनों की भीड बढ़ जाती है वैसे तो हर दिन ही यहां पर जायरीन आते जाते रहते है, जायरीनों को नुकसान पहुचाने के लिए आजकल दरगाह के बुलन्द दरवाजे, रैन बसेरे के पास, पार्किंग स्थल पर उठाई गिरो के सदस्यों ने अपने बिस्तर जमा लिए है, हर समय यहां पर भीड़ भाड़ रहती है, इस स्थान पर अधिक समय लोग भीड़ इकट्ठी रखते है, और यहां पर नशा करके यह लोग उत्पात मचाते रहते है, जिससे दरगाह में आने जाने वाले जायरीनों को दिक्कत उठानी पड़ती है। यही लोग भीड़ में घुसकर जायरीनों की पॉकिट व मोबाइल साफ कर देते है। और यह सिलसिला यहां पर बराबर जारी है, टीन शेड में जमे लोगो पर न दरगाह प्रशासन की नजर है, और न ही पुलिस की, वही आए दिन बाहर से आने वाले जायरीनों की पॉकिट व मोबाइल साफ हो रहे है,वैसे तो दरगाह के चारो और ही जमे लोगो का सत्यापन करे पुलिस को अरशा हो गया पहले रैन बसेरे में ठहरने वालो की आईडी ली जाती थी अब यह काम भी बन्द हो गया है। इसलिए संदिग्ध लोगों की आवाजाही यहां बराबर बनी हुई है जिसका सीधा नुकसान जायरीनों को हो रहा है। थानां प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि दरगाह क्षेत्र में अब किसी को भी तीन दिन से अधिक ठहरने नही दिया जाएगा। और जो जबरन ठहरेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share News
error: Content is protected !!