MLA Umesh Kumar-Pranav Singh हरिद्वार खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह के बीच जारी विवाद को शांत करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत कूद चुके हैं। उन्होंने हरिद्वार पहुंचकर पहले रानी देवयानी से डाम कोठी में मुलाकात की इसके बाद वो रोशनाबाद जेल में प्रणव सिंह चैंपियन से मिलने पहुंचे। जेल में राकेश टिकैत की चैंपियन से लंबी बात हुई, जिसके बाद राकेश टिकैत उमेश कुमार से मिलने के लिए रवाना हो गए। देर शाम दोनों की मुलाकात होगी जिसके बाद समाधान निकलने की उम्मीद है। लेकिन, राकेश टिकैत की चैंपियन से मुलाकात पर क्या बोले उमेश कुमार पढिए।
क्या बोले राकेश टिकैत
जेल में चैंपियन से मुलाकात के राकेश टिकैत ने एक लाइव वीडियो में कहा कि दोनों पक्षों को समाज के जिम्मेदार लोगों की बात को मानना चाहिए। विवाद को आगे बढाने से किसी का फायदा नहीं है। इससे दोनों तरह के समाजों में तनाव पैदा हो रहा है। अब जो बातें हुई है वो परचा फाड़ देना चाहिए और एक दूसरे को नीता दिखाने या चिढाने का काम छोड देना चाहिए।
मुलाकात पर क्या बोले उमेश कुमार
वहीं जेल में चैंपियन से राकेश टिकैत की मुलाकात पर उमेश कुमार ने कहा कि आदरणीय राकेश टिकैत जी सर्वसमाज के नेता है और समाज में उनकी स्वीकार्यकता है। उनकी हर बात का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत जी की पहल का हम सम्मान करते हैं क्योंकि हम कभी भी जातीय आधार पर राजनीति के पैरोकार नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके प्रस्ताव पर हम सर्वसमाज के नेताओं से बात कर सकारात्मक निर्णय लेंगे और समाज में शांति बहाल करने के लिए अगर हमें झुकना भी पड़ेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे। लेकिन ऐसी ही पहल दूसरी ओर से भी होगी तो तनाव को खत्म करने में महत्वपूर्ण होगा।