कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में उत्तराखंड की बाकी बची दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। हरिद्वार से हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि नैनीताल लोकसभा सीट से प्रकाश जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है।
हालांकि पहले यह माना जा रहा था कि हरिद्वार और नैनीताल सीटों के अलावा अल्मोड़ा व टिहरी में प्रत्याशी बदले जा सकते हैं लेकिन हाईकमान ने टिहरी और अल्मोड़ा में प्रत्याशी न बदलने का फैसला किया है ।
वही हरिद्वार में वीरेंद्र रावत का भारी विरोध देखने को मिल रहा है कई कांग्रेसी नेताओं ने वीरेंद्र रावत का टिकट होने पर कांग्रेस के सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है इनमें रुड़की के नगर पालिका अध्यक्ष रहे दीपक कौशिक व रश्मि चौधरी सहित कई नाम शामिल है वही सोशल मीडिया पर भी वीरेंद्र रावत का भारी विरोध हो रहा है।