शॉर्टकट’ से अमीर बनने चले थे, जेल पहुंचे! रुड़की में मोबाइल स्नैचिंग गैंग पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा-

20251014 144725 COLLAGE
शेयर करें !

शॉर्टकट’ से अमीर बनने चले थे, जेल पहुंचे! रुड़की में मोबाइल स्नैचिंग गैंग पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा-

अतीक साबरी:-​रुड़की कोतवाली पुलिस का बड़ा एक्शन, दो वारदातों का खुलासा, आरोपी भेजे गए जेल​रुड़की। हरिद्वार पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है!

।कोतवाली रुड़की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो शातिरों को दबोचा है, जो लग्जरी लाइफ जीने के लिए महंगे शौक पूरे करने के मकसद से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।​

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी, दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, 11 चोरी के मोबाइल फोन और चोरी किए गए मोबाइल बेचकर हासिल की गई ₹10,000 की नगदी बरामद हुई है।

​ऐसे हुआ पर्दाफाश​

दिनांक 16 सितंबर 2025 को रुड़की कोतवाली में दो अलग-अलग मोबाइल स्नैचिंग की शिकायतें दर्ज हुई थीं। वादी यश चौधरी निवासी ग्राम अकरवास कानैनी, बुलंदशहर और वादी हर्षिता बिष्ट पुत्री देवेंद्र सिंह बिष्ट निवासी कृष्णा नगर रुड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी कि स्कूटी सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने झपट्टा मारकर उनके मोबाइल छीन लिए थे।​घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली रुड़की पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर गहनता से जांच शुरू की।

पतारसी और सुरागरसी करते हुए पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली।

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नहर पटरी से ए टू जेड जाने वाले रास्ते से दोनों अभियुक्तों को उस समय दबोच लिया जब वे किसी नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।​बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत भी अभियोग पंजीकृत किया गया है।

​गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:​सलमान पुत्र इकरार निवासी भारत नगर, निकट त्यागी स्कूल, थाना कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार।​समीर पुत्र मुन्ना निवासी गुलाब नगर, जमा परचून वाले की दुकान के पास, कोतवाली गंगानगर, जनपद हरिद्वार।​बरामदगी का विवरण:​दो अवैध तमंचे​दो जिंदा कारतूस​चोरी किए गए 11 मोबाइल फोन​चोरी किए गए मोबाइल बेच कर प्राप्त किए गए ₹10,000 की नगदी​घटना में प्रयुक्त स्कूटी नंबर यूके 17 वी 3520​पुलिस टीम:​

निरीक्षक मनीष उपाध्याय, व0 उप निरी मनोज गैरोला, उप निरीक्षक सूरज शर्मा, अपर उपनिरीक्षक आषाढ़ सिंह पवार, अपर उपनिरीक्षक नरेंद्र राठी, हेड कांस्टेबल दिनेश गुप्ता, कांस्टेबल सुरेंद्र लाल, कांस्टेबल तेजवीर, का0 भूपेंद्र।