कलियर पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’: अवैध खनन पर काल बनकर टूटे थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार! दुर्घटना के बाद रात भर एक्शन, 03 खनन वाहन सीज-

20251130 124242 COLLAGE
शेयर करें !

थानाध्यक्ष का ‘ऑपरेशन क्लीन’: अवैध खनन पर काल बनकर टूटे थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार! दुर्घटना के बाद रात भर एक्शन, 03 खनन वाहन सीज

अतीक साबरी:-​

हरिद्वार: पिरान कलियर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप, SSP के निर्देश पर देर रात तक चला चेकिंग अभियान।​पिरान कलियर, हरिद्वार: बीते दिनों हद्दीपुर के पास हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद, पिरान कलियर थानाध्यक्ष, रविन्द्र कुमार, ने अवैध खनन के खिलाफ एक अभूतपूर्व और निर्णायक कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के सख्त निर्देशों पर, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने न केवल त्वरित प्रतिक्रिया दी, बल्कि अपनी टीम के साथ मिलकर रात के अंधेरे में भी खनन माफिया पर बिजली बनकर टूटे।​

तुरंत एक्शन, तत्काल परिणाम​

दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने तत्काल प्रभाव से अपनी पुलिस टीमों का गठन किया। दिनांक 29.11.2025 की रात को, उन्होंने खुद सोहलपुर रोड पर छापेमारी का नेतृत्व किया। यह ताबड़तोड़ कार्रवाई इतनी अचूक थी कि खनन कर रहे माफिया को भागने का मौका भी नहीं मिला।​कार्रवाई के दौरान मौके से तीन बड़े खनन वाहनों को मिट्टी और रेत के साथ पकड़ा गया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया:

क्र.सं. वाहन का प्रकार रजिस्ट्रेशन नंबर चालक का नाम (गिरफ्तार/पहचान)1. ट्रैक्टर मय ट्रॉली UP12BH9559 इसरार (पुत्र हबीब), तेल्लीवाला2. ट्रैक्टर मय ट्रॉली UK17U2383 मोहित (पुत्र महेन्द्र), बेडपुर3. डम्पर UK14CA9045 मुस्तफा4.

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार का सख्त संदेश: “या तो नियम मानो, या जेल जाओ”

​थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आम जनमानस की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अब रात 23:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक खनन वाहनों की सघन चेकिंग जारी रहेगी।​

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कड़े शब्दों में कहा, “अवैध खनन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी टीम हर हाल में कानून का राज स्थापित करेगी। रात के समय खनन वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और यदि दिन में भी कोई वाहन अवैध खनन करते पाया गया तो उस पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”​क्षेत्र की जनता ने थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार की इस साहसिक और जन-हितैषी कार्रवाई की जमकर सराहना की है, जिससे यह संदेश गया है कि पिरान कलियर में अब कानून से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं।​

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:​रविन्द्र कुमार (थानाध्यक्ष, थाना पिरान कलियर) – (नेतृत्वकर्ता)​उ0नि0 शहजाद अली​का0 राहुल चौहान​का0 फुरकान