रुड़की नगर निगम की गरिमा तार-तार: अश्लील डांस और तोड़फोड़ मामले में बड़ा एक्शन; अज्ञात यूट्यूबर और सहयोगियों पर FIR दर्ज
-अतीक साबरी:-रुड़की। नगर निगम सभागार में अश्लील डांस करने, नगर निगम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कुर्सियों में तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला रुड़की नगर निगम सभागार में कुछ यूट्यूबर और युवतियों द्वारा किए गए कथित अश्लील डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सामने आया था।वायरल वीडियो सामने आने के बाद नगर के कई जनप्रतिनिधियों ने भी इस घटना पर सवाल उठाए थे।
मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि इस सभागार को 9 अक्टूबर की शाम को कवि सम्मेलन के लिए वार्ड एक की पार्षद सोनिया के द्वारा बुक किया गया था। हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार, सभागार में कवि सम्मेलन आयोजित नहीं हुआ।बताया जा रहा है कि इस बुकिंग का इस्तेमाल ‘अमजद नौ दो ग्यारह’ नाम के एक यूट्यूबर का जन्मदिन मनाने के लिए किया गया, जिसमें कथित तौर पर अश्लील डांस हुआ।
इतना ही नहीं, कार्यक्रम के दौरान निगम सभागार में लगी कुर्सियों को भी नुकसान पहुंचाया गया और उनमें तोड़फोड़ की गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए, पार्षद सोनिया देवी और कुछ अन्य पार्षदों ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पार्षदों की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने अब अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल थे और निगम की संपत्ति को कितना नुकसान पहुंचाया गया है।