Rishikesh Viral Video तीन लड़कियां गंगा में बही, एक को बचाया दो डूबी, देखें वीडियो

IMG 20250530 WA0035
शेयर करें !

Rishikesh Viral Video ऋषिकेश आईडीपीएल शमशान घाट पर शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार आईडीपीएल ऋषिकेश की रहने वाली तीन लड़कियां घाट पर नहा रही थी और अचानक तीनों गंगा के तेज धार में बह गई।

स्थानीय लोगों ने इनमें से एक लड़की को बचा लिया जबकि दो लड़कियां डूब गई जिनके शवों को पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से बरामद कर लिया। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस के अनुसार अंजलि, नेहा और अंजली सिंह तीनों गंगा घाट पर नहाने गई थी।

Rishikesh Viral Video

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने अंजलि को बचा लिया जबकि नेहा और अंजली सिंह गंगा में डूब गई। बाद में एसडीआरएफ में अंजलि और नेहा के शव को बरामद कर लिया। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक लड़की डूबने लगी उसको बचाने के लिए बाकी दो भी गंगा में कूद गई और बह गई।