विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
हरिद्वार के बड़े संत महामंडलेश्वर आशुतोष प्रखर महाराज पर रेप जैसे संगीन आरोप लगाने वाले कानपुर के कारोबारी परिवार की बेटी ही अब उनके खिलाफ खडी हो गई है। कारोबारी ने आरोप लगाया था कि दीक्षा देने के बहाने उनकी बेटी को बंधक बनाकर रखा गया है और उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। इस मामले में कानपुर पुलिस ने महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। लेकिन, कारोबारी ने जिस बेटी को बंधक बनाने का आरोप लगाया था, वो बेटी ही बुधवार को पत्रकारों के सामने आई और उसने अपने माता—पिता पर ही गंभीर आरोप लगा दिए। यही नहीं उसे सीधे तौर पर अपने माता—पिता को जेल भिजवाने की बात भी कह दी। pupil of Swami Ashutosh Prakhar Maharaj came in support in rape case Kanpur businessman
——————————
स्निग्धा अग्रवाल से बनी साध्वी चिदानंदमयी
साध्वी चिदानंदमयी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि करीब दो साल पहले उन्होंने संन्यास ले लिया था। स्वामी आशुतोष प्रखर महाराज को अपना गुरु माना था। इस संबंध में एक शपथ पत्र भी दिया गया था। जिसके बाद वो छह माह अपने घर पर ही रही और संन्यास लेने को लेकर उनके माता—पिता के बीच काफी विवाद भी हुआ। जब माता—पिता नहीं माने तो वो खुद मुझे हरिद्वार आश्रम में स्वामी प्रखर महाराज के पास छोड गए थे। लेकिन बाद में किन्हीं षड़यंत्रकारियों के साथ मिलकर अब वो मेरे जरिए मेरे गुरु स्वामी आशुतोष प्रखर महाराज को निशाना बना रहे हैं और उनके खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस शिकायत के मामले में एफआर लग चुकी है। लेकिन अब दोबारा से फिर से मुकदमा लिखवाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं बालिग हूं और मैंने अपनी मर्जी से संन्यास का रास्ता चुना है। अगर मेरे माता—पिता नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोगों को जेल भिजवाया जाएगा। pupil of Swami Ashutosh Prakhar Maharaj came in support in rape case Kanpur businessman
- उत्तराखण्ड: दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, देखें वायरल वीडियो, मुकदमा दर्ज
- बड़े भाई की डांट से नाराज बहन ने फांसी लगाई, 10 साल बच्ची फंदे से लटकी मिली
- महिला सब—इंसपेक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
- Viral Video: नदी में चिपके खड़ा था जोड़ा, लोगों ने बाहर निकालकर धुनाई कर दी, देखें वायरल वीडियो
- देववन्द: दो सप्ताह बीतने के बाद भी चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली
