Property in Haridwar हरिद्वार बस अड्डे को हरिद्वार शहर से बाहर ले जाने का प्लान पूरी तरह तैयार हो गया है। जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज के पास आईएसबीटी बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जल्द ही प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है जिसके बाद इस पर काम शुरु हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक आईएसबीटी को सीधे रिंग रोड से जोड़ दिया जाएगा। इसके लिए नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने अपनी सहमति भी प्रदान कर दी है।
Property in Haridwar
नगर निगम की जमीन की जाएगी अधिग्रहित
कुंभ मेला प्रशासन ने आईएसबीटी के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। मेडिकल कॉलेज के पास नगर निगम की काफी जमीन है इसलिए यहां जमीन अधिग्रहण की भी समस्या नहीं होगा। यही नहीं जगजतीपुर से ही बहादराबाद से होकर श्यामपुर की ओर जाने वाला रिंग रोड भी यही से गुजर रहा है। लिहाजा आईएसबीटी के लिए कुंभ मेला प्रशासन ने हाईवे आथोरिटी से वार्ता कर ली है। इससे दिल्ली और बिजनौर की ओर से आने वाली बसें सीधे आईएसबीटी बिना जाम के आ सकेंगी।
यात्रियों को हरिद्वार लाने के लिए साठ सिटी बसें चलेगी
वहीं जगजीतपुर से हरकी पैडी रेलवे स्टेशन और व शहर के दूसरे प्रमुख स्थानों तक लाने के लिए सिटी बसें चलाई जाएगी। कुंभ मेला प्रशासन इसके लिए साठ बसें खरीदने की प्लानिंग कर रहा है। इसका प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया गया है। सिटी बसों से तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को भी आसानी होगी।

Property in Haridwar
लक्सर मार्ग पर प्रोपर्टी की कीमतों ने छुआ आसमान
प्रोपर्टी कारोबारी सुनील अरोड़ा ने बताया कि लक्सर मार्ग पर प्रोपर्टी की कीमतों में बस अड्डा बनाए जाने की योजना के बाद जबदरस्त उछाल आया है। यहां कीमतें आसमान छू रही हैं। रातों रात यहां प्रोपर्टी की कीमत दोगुनी हो गई है। गौरतलब है कि कई बड़े नेताओं की जमीनें भी इसी मार्ग पर है और यहां कॉलोनी काटी जा रही है। जिसके बाद इन नेताओं को भारी फायदा होने की उम्मीद है।