दिल्ली ब्लास्ट के अलर्ट के बाद पुलिस एक्शन मोड में: 3 मोटरसाइकिलें सीज, 25 अतिक्रमणकारियों पर ‘पुलिस एक्ट’ का डंडा, किरायेदारों का शत-प्रतिशत सत्यापन अनिवार्य-

20251123 222617 COLLAGE
शेयर करें !

​दिल्ली ब्लास्ट के अलर्ट के बाद पुलिस एक्शन मोड में: 3 मोटरसाइकिलें सीज, 25 अतिक्रमणकारियों पर ‘पुलिस एक्ट’ का डंडा, किरायेदारों का शत-प्रतिशत सत्यापन अनिवार्य-

अतीक साबरी:-​

हरिद्वार। 23 नवंबर, 2025। जनपद हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने और संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से, आज थाना सिडकुल पुलिस ने एक वृहद और सघन पैदल गश्त अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, हरिद्वार के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में, थाना सिडकुल प्रभारी नितेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में यह विशेष कार्रवाई की गई, जिसे स्थानीय स्तर पर ‘ऑपरेशन क्लीन’ नाम दिया गया है।

​ हाई अलर्ट पर सिडकुल पुलिस

​हाल ही में दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना के मद्देनज़र, पुलिस ने तत्काल प्रभाव से चौकसी बढ़ा दी है। इसी क्रम में, आज थाना सिडकुल पुलिस बल ने रावली महदूद के मुख्य बाजार, चौहान मार्केट और इंद्रलोक कॉलोनी जैसे संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। इस गश्त का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करना था।

​ उत्पादियों और अतिक्रमण पर सीधा वार

​थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने क़ानून व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की।​वाहन सीज: बाजार क्षेत्र में उत्पात मचा रहे और बिना वैध कागजात/नंबर प्लेट वाली 03 संदिग्ध मोटरसाइकिलें तत्काल सीज की गईं।​

अतिक्रमण हटाओ अभियान:

सड़कों पर अवैध कब्जा जमाकर यातायात और सुरक्षा में बाधा डाल रहे दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 25 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम (Police Act) के तहत चालान किए गए।​

सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश जारी

​थाना प्रभारी ने आमजन के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए भी निर्देशित किया:​किरायेदारों का सत्यापन: मकान मालिकों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि वे शत-प्रतिशत किराएदारों का अनिवार्य रूप से सत्यापन पुलिस स्टेशन से करवाएं, ताकि क्षेत्र में किसी भी बाहरी संदिग्ध व्यक्ति की घुसपैठ को रोका जा सके।

​सीसीटीवी कवरेज: सभी मेडिकल स्टोर संचालकों सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे किसी भी आपात स्थिति में साक्ष्य उपलब्ध हो सकें।​थाना सिडकुल पुलिस ने क्षेत्रवासियों को यह भरोसा दिलाया है कि आमजन को सुरक्षा का भाव प्रदान करने के लिए भविष्य में भी थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में यह पैदल गस्त और सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।