विकास कुमार।
पंचायत चुनाव में नेताओं ने अपने अपने दलों के सीनियर लीडरों को दावेदारी पेश करना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में सलेमपुर वार्ड नंबर चार से भाजपा के मंडल महामंत्री देवेंद्र कुमार ने दावेदारी पेश की है। उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद को अपनी दावेदारी का पत्र दिया। उनके साथ नितिन चौहान, राजबीर कलानिया, संगीता प्रजापति, सुभाष चंद, विपिन घावरी, सुषपा पाल आदि मौजूद थे।
गौरतलब है कि देवेंद्र कुमार काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं और क्षेत्र के लेागों के काम कराते रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में क्षेत्र का विकास ही उनका मुख्य एजेंडा होगा। जिला पंचायत चुनाव जीतकर वो सलेमपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए काम करेंगे।
Share News