रामनगर में बदलाव की तैयारी, बोले वोटर इस बार शालू आहूजा को दिया जाए मौका, विकास के लिए जरुरी है शालू आहूजा

रामनगर में बदलाव की तैयारी, बोले वोटर इस बार शालू आहूजा को दिया जाए मौका, विकास के लिए जरुरी है शालू आहूजा

Abhishek Sharma

मध्य हरिद्वार के रामनगर वार्ड 23 से पार्षद प्रत्याशी के लिए भाजपा से दावा पेश करने वाली भाजपा नेत्री शालू आहूजा के समर्थन में रामनगर की जनता एकजुट होने लगी है। वोटरों का कहना है कि इस बार बदलाव जरुरी है क्योंकि शालू आहूजा विनम्र सहभाव की है और लोगों की समस्याओं को अच्छे से जानती हैं। उन्होंने कहा कि शालू आहूजा को टिकट दिया जाना चाहिए।

रामनगर में बदलाव की तैयारी, बोले वोटर इस बार शालू आहूजा को दिया जाए मौका, विकास के लिए जरुरी है शालू आहूजा
रामनगर में बदलाव की तैयारी, बोले वोटर इस बार शालू आहूजा को दिया जाए मौका, विकास के लिए जरुरी है शालू आहूजा

क्या बोले वोटर
वरिष्ठ अधिवक्ता भारत तनेजा ने बताया कि रामनगर में भाजपा के समर्थक हैं और हमेशा से भाजपा को वोट करते हैं। लेकिन वर्तमान पार्षद जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है। इसलिए रामनगर में बदलाव किया जाना चाहिए। भाजपा को मजबूत चेहरा शालू आहूजा को अपना उम्मीदवार बनाना चाहिए। ताकि जनता की समस्याओं का हल किया जा सके। उन्होंने कहा कि शालू आहूजा हमेशा से जनता के साथ खड़ी रही है और लोगों की समस्याओं का निराकरण करती रही है।
वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासी प्रिया ने बताया कि शालू आहूजा व्यवहार कुशल हैं और जनता की समस्याओं को भली भांति जानती है। वो पढ़ी लिखी हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही है। स्थानीय लोगों ने एकजुटता से टिकट की मांग की है। भाजपा को जनता की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए। स्थानीय निवासी शालिनी ने बताया कि अगर टिकट नहीं मिलता है तो जनता उन्हें निर्दलीय भी जिताने का मन बना चुकी है। इस बार हमें रामनगर में किसी भी कीमत पर बदलाव करना है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *