kinnar community distribute blanket to the poor

किन्नर समाज ने असहाय गरीबों को बांटे कंबल, जारी रहेगा अभियान


विकास कुमार।
कड़ाके की ठंड में ठिठरने को मजबूर असहाय लोगों की मदद के लिए किन्नर समाज आगे आया है। ज्वालापुर के किन्नर समाज ने प्रमुख रीना गुजरी के नेतृत्व में कंबल वितरण किए। अलग-अलग इलाकों में 300 से ज्यादा लोगों को कंबल वितरित किए गए। जबकि सर्दियों के मौसम को देखते हुए असहाय लोगों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया।
ज्वालापुर किन्नर समाज की प्रमुख रीना गुजरी ने बताया कि हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में घरों के अंदर भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। ऐसे में फुटपाथों पर खुले आसमान के नीचे रहने वाले असहाय, निर्धन लोगों के सामने ‌बहुत दिक्कतें खड़ी होती हैं। जिसको देखते हुए अपने शिष्यों के साथ मिलकर कंबल वितरण करने की योजना बनाई।
उन्होंने बताया कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन, जटवाड़ा पुल, धीरवाली, शनिदेव मंदिर सहित कई इलाकों में 300 से ज्यादा लोगों को कंबल वितरित किए गए। नर सेवा ही नारायण सेवा है। लवली और बबली ने कहा क‌ि गरीबों व असहायों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। इस दौरान लवली, पायल, सिमरन, कजरी, सीमा, ज्योति, बबली आदि शामिल रहीं।

Share News