Kanwar Yatra 2025 कावड़ यात्रा के दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 23 वर्षीय रोहतक निवासी शिव भक्त प्रवीण कुमार ने खुद का गला रेत आत्महत्या का प्रयास किया है। जिला अस्पताल प्रबंधन के अनुसार प्रवीण कुमार को 108 इमरजेंसी सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। प्रवीण कुमार ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जुर्स कंट्री रेड लाइट पर खुद का गला काट आत्महत्या करने का प्रयास किया था।
कांवड़ यात्रा में जा रहे शिव भक्तों ने किसी तरह उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 108 इमरजेंसी सेवा के माध्यम से प्रवीण कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने उसके गले पर टांके लगाए।
Kanwar Yatra 2025

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर आरबी सिंह ने बताया की प्रवीण कुमार के नाम के कांवड़िए को जिला अस्पताल लाया गया था। उसके गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान थे। चिकित्सकों ने इमरजेंसी वार्ड में तुरंत उसका ऑपरेशन किया और टांके लगा दिए।
प्रवीण कुमार फिलहाल खतरे से बाहर है। इस संबंध में ज्वालापुर पुलिस को सूचना दे दी गई है। वहीं दूसरी ओर ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया की प्रवीण कुमार हरियाणा से कावड़ लेने के लिए हरिद्वार आया था। और वापसी के दौरान जर्स कंट्री के पास उसने खुद का गला काट आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार प्रवीण कुमार ने बताया कि उसकी अपनी पत्नी से कुछ विवाद हो गया था जिसके चलते उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई और उसने अपना गला काट खुद आत्महत्या करने का प्रयास किया।
पुलिस ने रोहतक में उसके परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल प्रवीण कुमार खतरे से बाहर है। वही विभिन्न दुर्घटनाओं में कुल दस कावड़ियों को अस्पताल लाया गया जिन्हें मामूली चोटे आई थी। जिनका इलाज करने के बाद जिला अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई।