Kaliyar Sharif Roorkee

मिशन हौंसला: फरिश्ता बनकर गरीबों के दर पर पहुंचे कलियर थानेदार, लोगों ने बोला शुक्रिया साहिब


अतीक साबरी, कलियर।
मिशन हौसला के तहत कलियर थाना पुलिस ने दो दर्जन जरूरतमंदों को पका हुआ भोजन व राशन पहुंचाकर अपना दायित्व निभाया है। कलियर थानेदार जगमोहन सिंह रामोला ने गुरुवार को पुलिस टीम को साथ लेकर मिशन हौंसला के तहत दरगाह क्षेत्र व सड़क पर घूमने वाले मानसिक रूप से अस्वस्थव्यक्तियों को पका हुआ खाना खिलाया।

होटल ढाबे बंद होने की वजह से गरीब लोग भूखे परेशान थे। पहले होटल खुले होने पर कोई भी व्यक्ति ऐसे व्यक्तियों को भोजन दे देता था। अब खाने की व्यवस्था न होने पर पुलिस ने मदद का बीड़ा उठाया। वही दो दर्जन के लगभग बे सहारा परिवारों को भी राशन की किट बांटी है, वर्तमान में रोजगार न मिलने के कारण बे सहारा लोगो के घर पर राशन खत्म हो गया था।

मजदूरी करने वाले बे सहारा लोगो ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार के सदस्य बीमार हैं उनके पास फिलहाल काम नहीं है। घर में सारा राशन खत्म हो गया है। जिस पर थाना प्रभारी जगमोहन सिंह रामोला ने जरूरतमंदों के घर राशन की किट पहुंचायी है,राशन मिलने के बाद लोगो ने पुलिस का शुक्रिया किया।

Share News