नशामुक्त देवभूमि’ अभियान में दूसरे दिन भी कलियर पुलिस की बड़ी सफलता: 50 हजार की स्मैक के साथ तस्कर धर दबोचा!

20251126 151813 COLLAGE
शेयर करें !

अतीक साबरी:-

पिरान कलियर, हरिद्वार। कलियर में बुधवार का दिन दो विपरीत और बड़ी घटनाओं का गवाह बना। एक ओर जहां कलियर पुलिस ने ‘नशामुक्त देवभूमि-2025’ अभियान के तहत एक नशा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की, वहीं दूसरी ओर, एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में नई गंगनहर में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई।​

पुलिस का नशा तस्करों पर करारा प्रहार​

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पिरान कलियर पुलिस की अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ जारी मुहिम के तहत दिनांक 25.11.2025 को नहर पटरी, कलियर से हसीन पुत्र रहिस (उम्र 27 वर्ष, निवासी कलियर) को गिरफ्तार किया गया।​

बरामदगी: गिरफ्तार अभियुक्त के कब्ज़े से कुल 4.90 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक लाख 50 हजार रुपये है।​

अपराध: अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक अपने निजी सेवन के लिए लाता है, लेकिन मुनाफे के लालच में इसका कुछ हिस्सा बेच भी देता है।

​FIR: पिरान कलियर थाने में अभियुक्त हसीन के विरुद्ध मु0अ0सं0 330/25, धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है और उसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त बरामदगी हसीन पुत्र रहिस, उम्र 27 वर्ष, निवासी कलियर 4.90 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत 50 हजार रूपये है!

.गंगनहर में डूबने से लखनऊ के युवक की मौत​ उसी दिन,

कलियर में एक दुखद हादसा सामने आया। लखनऊ, उत्तर प्रदेश से अपनी बहन से मिलने आए एक 18 वर्षीय युवक की नई गंगनहर में नहाते समय डूबने से मृत्यु हो गई।​

मृतक की पहचान: सलमान पुत्र सुल्तान (उम्र 18 वर्ष), निवासी बनजारण खेड़ा गांव, थाना रहिमाबाद, जिला लखनऊ (यूपी)।​परिस्थिति: सलमान लगभग 15 दिन पहले अपनी बहन रूबी पत्नी सहजाद से मिलने के लिए कलियर आया था। रूबी, जो कि मैनपुरी (यूपी) के भरतपुर गांव की निवासी हैं, पिछले दो माह से कलियर में हाज़री पर किराए के मकान में रह रही थीं।​

सूचना: सलमान कलियर की नई गंगनहर में नहाने उतरा और दुर्भाग्यवश डूब गया। बहन रूबी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।​पुलिस दोनों ही मामलों में आवश्यक कानूनी और जाँच की कार्रवाई कर रही है।

​कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम (स्मैक बरामदगी)​अ0उ0नि0 सूरज नेगी​का0 प्रकाश मनराल​का0 सुनील कुमार​का0 इमरान अली