IPS Officer Rachita Juyal 2015 बैच की आईपीएस अफसर रचिता जुयाल ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने निजी और पारिवारिक वजह का हवाला देते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है।बताते है कि रचिता जुयाल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को अपना इस्तीफा सौंपा दिया। इस पर अब शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद फाइल भारत सरकार को भेजी जाएगी।

IPS Officer Rachita Juyal
हरिद्वार के इस वीआईपी मामले में वादी थी रचिता जुयाल, महिला जज के घर से किया था नाबालिग लड़की का रेस्क्यू : हरिद्वार में तनाती के दौरान रचिता जुयाल ने वीआईपी मामले में वादी। यह मामला था हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में तैनात पूर्व महिला जज दीपाली शर्मा का। जिनके सरकारी आवास से 16 साल की नाबालिग लड़की का रेस्क्यू किया गया था। नैनीताल की रहने वाली इस लड़की के साथ मारपीट और मानसिक शोषण का आरोप लगाया गया था। रचिता जुयाल जज के सरकारी आवास से लड़की का रेस्क्यू करने वाली टीम में थी और उनकी और से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाद में गंभीर धाराओं में चार्जशीट कोर्ट में भेजी गई थी। हालांकि सरकार ने इस मुकदमे को जनहित में वापस ले लिया था। IPS Officer Rachita Juyal

इस्तीफा बना चर्चा का विषय: उन्होंने अब तक अपने कार्यकाल में कई अहम पदों पर कार्य किया है। उनके इस्तीफे को लेकर प्रशासनिक गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब यह देखना होगा कि राज्य सरकार उनके इस्तीफे को स्वीकृति देती है या नहीं अंतिम निर्णय भारत सरकार स्तर से होना है। हालांकि उनके इस्तीफे के बाद डिपार्टमेंट में तरह तरह की चर्चा चल रही है।