Hotel in Haridwar हरिद्वार के एक होटल में महिला ने पेय पदार्थ में जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में महिला को जिला असप्ताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए पुलिस ने हायर सेंटर रैफर कर दिया है। महिला आगरा की रहने वाली बताई जा रही है।
Hotel in Haridwar
क्या है पूरा मामला
नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि चित्रा टाकीज वाली गली के एक नामी होटल में आगरा से महिला रुकी थी। महिला का नाम पुष्पा बताया जा रहा है। महिला ने शनिवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला को आनन फानन में जिला असप्ताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। पुलिस महिला के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
