Honor Killing Case : दो बार शादी की, लेकिन प्रेमी के साथ रहने की जिद के चलते पिता—भाई ने कर दी हत्या

Honor Killing Case : दो बार शादी की, लेकिन प्रेमी के साथ रहने की जिद के चलते पिता—भाई ने कर दी हत्या
शेयर करें !

Honor Killing Case गुड़गाांव की एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती की हत्या उसके पिता और भाई ने कर दी। आनर किलिंग का ये मामला मुज्जफरनगर जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हरिद्वार निवासी एक अन्य रिश्तेदार की भूमिका की जांच की जा रही है। पिता पुत्र ने युवती की पहचान छिपाने के लिए शव को जला भी दिया था।

Honor Killing Case

युवती की दो बार शादी हुई लेकिन प्रेमी के चलते टूटा रिश्ता
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती सरस्वती पुत्री राजवीर निवासी गाव जडवड का गांव के ही रहने वाले एक युवक अमित से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते परिजनों ने सरस्वती की शादी 2019 में भोपा में कर दी। लेकिन दो साल बाद शादी टूट गई और सरस्वती गांव आकर रहने लगी।

इस बीच अमित से मिलना जुलना भी चलता रहा। वही लोक लाज के चलते सरस्वती की दूसरी शादी शामली में 2022 में कर दी गई। लेकिन यह शादी भी एक साल बाद टूट गई और तभी से सरस्वती गांव में आकर रहने लगी। Honor Killing Case

Honor Killing Case

Honor Killing Case : दो बार शादी की, लेकिन प्रेमी के साथ रहने की जिद के चलते पिता—भाई ने कर दी हत्या
सांकेतिक फोटो: एआई जेनरेटेड

प्रेमी अमित के साथ गुरुग्राम में रहने लगी सरस्वती
इस बीच सरस्वती प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी लेकिन परिजनों ने लोक लाज के कारण उसे काफी समयाझा। कुछ दिन पहले सरस्वती अपने प्रेमी अमित के साथ गुरुग्राम चली गई और वहां कंपनी में नौकरी करने लगी। दस मई को सरस्वती गांव आई थी और 30 मई को गुरुग्राम जाने लगी तो उसके परिजनों ने समझाया लेकिन वो नहीं मानी।

इस पर पिता राजवीर ने अपने बेटे सुमित के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव की शिनाख्त ना हो पाए इसके लिए उसका शव कटिया गांव के जंगल में ले जााकर पेट्रोल डालकर जला दिया। तीन जून को पुलिस को महिला का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त के पास पुलिस ने पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।