Haridwar Viral News श्यामपुर में 25 साल की युवती को जलाने से पहले गला घोंट कर हत्या की गई थी। इसके बाद युवती को जलाया गया था। पहचान छिपाने के लिए हत्यारोपी ने ऐसा किया था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस हत्यारे के करीब है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं अब तक हुए खुलासे में युवती की मौत दुप्पटे से गला घोंट कर की गई थी।
श्यामपुर में मिला था युवती का जला शव
18 अक्टूबर की सुबह श्यमापुर में गाजीवाली गांव के पास हाईवे किनारे एक जला हुआ शव मिला था। जांच में बीस से पच्चीस साल की युवती का शव होना बताया गया था। युवती के एक हाथ की हथेली और पैर नहीं जले थे। जो पहले से ही इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि युवती की पहले हत्या की गई और पहचान छिपाने के लिए उसका शव को जला दिया गया।

Haridwar Viral News
Haridwar Viral News
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत की वजह गला घोंट कर होने से हुई है। हालांकि अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन युवती के फिंगर प्रिंट लिए गए थे जिसके बाद कई अहम जानकारियां हाथ लगी है। हरिद्वार पुलिस लगातार केस पर काम कर रही है। यूपी पुलिस से भी इस मामले में सहयोग मांगा गया है।



