Haridwar Viral News मर्दाना ताकत की दवा निकली नकली, कई युवाओं की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

20250528 202106
शेयर करें !

Haridwar Viral News ज्वालापुर पुलिस ने मर्दाना ताकत की दवा बनाने वाले एक गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए बड़ी मात्रा में नकली दवाई व कच्चा माल बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी किसी और नाम से नकली दबाए बनाकर बाजार में बेच रहा था।

यह दवाई युवाओं को मर्दाना ताकत हासिल करने के लिए दी जाती थी। वहीं बताया जा रहा है कि जब युवाओं को मर्दाना दवाइयां की ताकत लेने के बाद भी ताकत नहीं मिल पाई तो उनकी शिकायत कंपनी के पास पहुंची और कंपनी ने इस संबंध में ज्वालापुर पुलिस से संपर्क किया इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Haridwar Viral News

शरीफी हर्बल बढेरी राजपूतान रुड़की द्वारा उक्त कम्पनी के नाम से अहवावनगर ज्वालापुर हरिद्वार में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के आयुर्वेदिक नकली दवाई बनाई जाने के संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर दिनांक 27/05/25 को औषधि निरीक्षक एवं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर स्वास्तिक सुरेश द्वारा कोतावाली ज्वालापुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मोहल्ला अहबावनगर ज्वालापुर स्थित मकान में छापेमारी की गई।

20250528 202106

छापेमारी एवं तलाशी के दौरान संयुक्त टीम को मकान के अंन्दर फिरोज अंसारी नामक एक व्यक्ति मौजूद मिला। मौके पर भारी मात्रा में तैयार नकली दवाओं की पेटियां व दवाइयां बनाने के लिए कच्चा माल बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 274/2025 धारा 331 ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट व 318 (4) 319(2)336(3) 338 340 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। आरोपी फिरोज अंसारी को पकड़ लिया गया है।

*विवरण आरोपित-*
फिरोज अंसारी पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी मोहल्ला घोसियान ज्वालापुर हरिद्वार।

*बरामदगी का विवरण-*
1-10 पेंटी हलवा फौलादी (M)।
2-06पेटी हलवा फलोदी (F)।
3-06 पेटी मेडिसिन रैपर। 
4-02 कट्टे  मेडिरियल। 
5-20 कट्टे एमप्टी।  प्लास्टिक बॉक्स/कैप। 
6-01 पेटी मेडिसिन लेवल। 
7-01पेटी मेडिसिन लेवल।
8- 02 गैस सिलेंडर तीन।  हांडी एक पिसाई मशीन।
9-भारी मात्रा में पैकिंग मैटेरियल दवाइयां बनाने के लिए कच्चा माल।