Haridwar Viral News हरिद्वार के एक पूर्व विधायक की बेटी की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाला आरोपी और कोई नहीं बल्कि विधायक की बेटी की पुराना दोस्त निकला। जिसने धोखे से फोटो लेकर विधायक की बेटी को ब्लैकमेल करने का प्लान बनाया। इसमें पूर्व विधायक की कभी करीबी रही महिला उर्मिला सनावर पर भी आरोप लगे हैं।
क्या है पूरा मामला
पूर्व विधायक की बेटी की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में रानीपुर पुलिस ने राघव आनंद निवासी सदर बाजार सहारनपुर उत्तर प्रदेश और उर्मिला सनावर निवासी सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोप था कि राघव ने फोटो पीडिता और उसके परिवार को भेजे थे और पैसों की डिमांड की थी।
पुलिस ने इस मामले में राघव आनंद को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ पर अभियुक्त राघव आनंद ने बताया कि उसकी वादिया (पीड़िता) से वर्ष 2018-19 में सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी, इसी दौरान अभियुक्त द्वारा धोखे से वादिया के फोटो अपने फोन में ले लिये थे।
Haridwar Viral News

अभिनेत्री उर्मिला की क्या है भूमिका
आरोपी राघव ने बताया कि हाल ही में एक महिला से सोशल मीडिया में जान पहचान हुई, जो कि सहारनपुर उ0प्र0 की रहने वाली है । जिसका वादिया के परिवार के साथ पूर्व से विवाद चल रहा है। फिर इसी मध्य वादिया की शादी हो जाने पर वादिया ने राघव आनंद से बाते बन्द कर दी गयी, जिससे गुस्सा होकर अभि0 राघव ने महिला अभिनेत्री के साथ मिलकर वादिया से पैंसे हड़पने की योजना बनाई। जिसपर आरोपी राघव द्वारा पीड़िता की फोटो एडिट कर महिला अभियुक्ता उर्मिला को पीड़िता की एडिट की हुई अश्लील फोटो भेजी एवं उक्त महिला द्वारा पीड़िता के अश्लील फोटो वादिया को भेजकर पैसो की मांग कर ब्लैकमेल किया गया।