Haridwar Viral News हरिद्वार में बिना अनुमति और पंजीकरण कराए चल रहे मदरसों को जिला प्रशासन ने सील कर दिया। ताजा कार्रवाई श्यामपुर थाना क्षेत्र के गैंडीखाता में हुई है। यहां तीन मदरसों को बिना अनुमति के चलाया जाना पाया गया, जसके बाद सील करने की कार्रवाई की गई। वहीं जनपद में अभी भी कई मदरसे बिना अनुमति के चल रहे हैं। प्रशासन जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। अभी तक दर्जनों मदरसे सील हो चुके हैं।
किन मदरसों को किया गया सील
कासमिया दावत उल उलूम – अबरार मस्जिद के निकट, सेक्टर 6, गुज्जर बस्ती, गैंडीखाता
इमदादिया दारूल उलूम – आयसा मस्जिद के पास, सेक्टर 8, गुज्जर बस्ती, गैंडीखाता
जामिया इस्लामिया गुजरान – कालागढ़ बस्ती, गुज्जर बस्ती, गैंडीखाता
Haridwar Viral News

प्रशासन की जांच में यह सामने आया कि उक्त मदरसे बिना किसी वैध अनुमति और पंजीकरण के संचालित हो रहे थे। इस कारण तत्काल प्रभाव से इन्हें सील कर दिया गया। उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता और नियमबद्धता बनाए रखने की दिशा में की गई है। अवैध शिक्षण संस्थानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। प्रशासन की इस कार्रवाई को प्रदेश में कानून व्यवस्था और शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।