Haridwar News संपत्ति विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या, फांसी लगाने की झूठी कहानी बनाई, इस गलती से खुला राज

Haridwar News संपत्ति विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या, फांसी लगाने की झूठी कहानी बनाई, इस गलती से खुला राज
शेयर करें !

अतीक साबरी:-

Haridwar News पथरी पुलिस ने पथरी के धारीवाला गांव के सुरेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए भतीजे सुनील को गिरफ्तार किया है। सुनील ने संपत्ति विवाद में अपने चाचा सुरेश की हत्या की और फांसी लगाने की झूठी कहानी बता दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुरेश की मौत गला घोंट कर होना प्रकाश में आया जिसके बाद पुलिस ने खुद ही मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला हत्या का राज
दिनांक 03.12.2025 को प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण आत्महत्या नहीं बल्कि strangulation पाया गया। चूंकि मृतक की कोई संतान या पत्नी नहीं थी, इसलिए परिवार द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई। इसलिए पुलिस ने खुद ही मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का शक उसी व्यक्ति पर गया , जो सबसे ज़्यादा चिल्ला–चिल्ला कर “फांसी” वाली कहानी सुना कर रोना धोना कर रहा था। शक की सुई भतीजे सुनील पर अटकी
घटना के समय सबसे पहले सुनील (उम्र 25 वर्ष) ही सुरेश के पास पहुंचा था। सुनील ने घरवालों को बताया— “चाचा जी ने फांसी लगा ली… मैं उतारकर खाट पर लिटा आया।”

Haridwar News संपत्ति विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या, फांसी लगाने की झूठी कहानी बनाई, इस गलती से खुला राज
Haridwar News संपत्ति विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या, फांसी लगाने की झूठी कहानी बनाई, इस गलती से खुला राज

पूछताछ तेज हुई… सवाल गहरे हुए… और आखिरकार सुनील हार गया। सुनील ने कबूली हत्या, वजह भी बताई —पूछताछ में खुलासा हुआ । सुरेश शराब पीकर आए दिन सुनील को गाली देता था, उसे बैइज्जत करता था तथा सुरेश अपनी जमीन बेचने की बात करता था। सुनील के मन में जलन और गुस्सा भरता जा रहा था। घटना के दिन अत्यधिक गुस्से में सुनील ने चुन्नी से सुरेश का गला दबाया। हत्या के बाद वह घबरा गया और फांसी का नाटक रच दिया ताकि मामला आत्महत्या लगे।

Haridwar News

हत्या का तरीका एवं आत्महत्या जैसा रूप देने का प्लान
थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि एक दिसम्बर की रात करीब नौ बजे सुरेश शराब के नशे में अपने घेर में लेटा था। इसी दौरान भतीजे ने चुन्नी से अपने चाचा गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से उसने मृतक के गले में वही चुन्नी बांधी, शव को टीनशेड के एंगल से लटकाने का प्रयास किया, लेकिन शरीर भारी होने के कारण नीचे गिर गया। अगली सुबह सुनील ने परिवार को स्वयं सूचना दी कि चाचा ने आत्महत्या कर ली तथा वह शव को नीचे उतार चुका है।