Haridwar Kanwar Yatra 2025 श्रावण कांवड़ मेला 2025 के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन हर स्तर पर मुस्तैद है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रविवार को कांवड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और कांवड़ियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं, दवाईयों की उपलब्धता, पेयजल, शौचालयों में साफ-सफाई और पानी की समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “श्रद्धालुओं की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा से कार्य करें।”
Haridwar Kanwar Yatra 2025

जिलाधिकारी ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि टॉयलेट में पानी की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही, मेडिकल टीम को चौकस रहने के आदेश दिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके।
डीएम मयूर दीक्षित ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और अन्य कर्मचारियों से भी मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सभी ड्यूटी में लगे कर्मी मानवता की भावना से कार्य करें, क्योंकि कांवड़ यात्रा में देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं।
कांवड़ियों ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस बार बेहतर प्रबंध किए गए हैं। चिकित्सा, जल आपूर्ति और सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम सराहनीय हैं।