IMG 20201122 WA0012

भभूतावाला बाग में लगी आग, गरीबों की मदद को आगे आई पार्षद निशा नौडियाल


विकास कुमार।
रानीपुर क्षेत्र के भभूतावाला बाग कॉलोनी में तीन झोपड़िया आग की भेंट चढ़ गई। अग्निकांड मे हजारों के घरेलू सामान का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग टीम ने पहुँचकर आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। वहीं सर्दी में आग लगने के कारण बेघर हुए लोगों की मदद को स्थानीय पार्षद निशा नौडियाल ने घटनास्थ्ज्ञल पर पहुंचकर गरीबों की मदद की और उनको गरम कपड़ें वितरित किए। उन्होंने कहा कि संकट की इस घडी में बेघर हुए लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। वहीं लोगों ने भाजपा पार्षद निशा नौडियाल के प्रयासों की सरहाना की है।
घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे घटित हुई। है।भभूतावाला बाग में तीन झोपड़ियों ने अचानक आग पकड़ ली। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। झोपड़ी के अंदर मौजूद लोग बाहर आ गए। आग को बूझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की तीनों झोपड़ियां और अंदर रखा सामान जलकर स्वाह हो गया। झोपड़ी के स्वामी अर्जुन पासवान पुत्र रामदेव पासवान, मंटू पासवान पुत्र भगत और दिनेश पुत्र कमल पाल ने बताया पांच हजार की नगदी और करीब 80 हजार रुपये का सामान जला है। सीएफओ कुंवर नरेंद्र ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया था। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Share News