स्वास्थ्य सेवाओं पर कड़ा प्रहार: बिना डॉक्टर के चल रहे 8 अस्पतालों पर CMO ऑफिस ने लगाया भारी जुर्माना!
अतीक साबरी:-
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और मनमानी को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे आठ अस्पतालों पर ₹50,000 का भारी जुर्माना ठोका है, जो बिना योग्य डॉक्टरों और आवश्यक सुविधाओं के चल रहे थे।यह कार्रवाई दिखाती है कि मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह सख्त है।
क्या थी अनियमितता?
CMO कार्यालय द्वारा चलाए गए औचक निरीक्षण (सरप्राइज इंस्पेक्शन) में यह बात सामने आई कि ये अस्पताल मानकों का उल्लंघन कर रहे थे।
ये गंभीर कमियां पाई गईं: डॉक्टर अनुपस्थित: अस्पतालों में इलाज के लिए आवश्यक, पंजीकृत और योग्य डॉक्टर मौजूद नहीं थे।
सुविधाओं की कमी: मरीजों के लिए जरूरी बुनियादी चिकित्सा उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं।
मानकों का उल्लंघन: ये अस्पताल स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित नियमों और गुणवत्ता मानकों का पालन नहीं कर रहे थे। जुर्माना और सख्त कार्रवाईइन आठ अस्पतालों पर ₹50,000 (पचास हजार रुपये) का भारी जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही, CMO कार्यालय ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन कमियों को दूर नहीं किया गया, तो इन अस्पतालों का पंजीकरण (Registration) हमेशा के लिए कैंसिल कर दिया जाएगा।यह निर्णय आम जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक बड़ा और साहसिक कदम है।
इन अस्पतालों पर हुई कार्रवाई:1. सुल्तानपुर क्षेत्र:लविश क्लीनिकआदित्य क्लीनिकमैक्स मेडिकेयर2. धनपुरा क्षेत्र:एल.एम. हॉस्पिटलग्लोबल हॉस्पिटलक्लासिक हॉस्पिटलवेल केयर हॉस्पिटलगैलेक्सी हॉस्पिटल



