रतनमणी डोभाल।
चारधाम यात्रा को लेकर एक बार फिर परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों ने कानून हाथ में लेना शुरु कर दिया है, जिसका खामियाजा चारधाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों को भुगतना पड रहा है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को पेश आया जहां हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों ने गिरोह बनाकर चारधाम यात्रा पर जा रहे वाहनों को खुद ही रोकना शुरु कर दिया। मुंबई से आए 17 यात्रियों की मिनी बस को भी रोक दिया गया। घंटों इंंतजार करने और हंगामें के बीच एक महिला बेहोश हो गई जिसके बाद यात्रा पर आई प्रिया जायसवाल नाम की एक लडकी फफक पडी और उसने विरोध कर रहे ट्रैवल कारोबारियों को खरी खेाटी सुनाई। जिसके बाद मामला बिगडता देख ट्रैवल कारोबारियों ने उनके वाहन को जाने दिया। Char Dham Yatra Tour Operator in Haridwar viral video of tourists of Mumbai
————————————————
कौन करेगा कार्रवाई
ट्रैवल कारोबारियों ने आरोप लगाया कि फर्जी ट्रैवल एजेंट नियमों के विपरीत दूसरे राज्यों की गाड़ियों की बुकिंग कर हरिद्वार के रजिस्टर्ड ट्रैवल कारोबारियों को भारी नुकसान पहुंचा रहे है, सरकार को भी राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। ट्रैवल कारोबारियों ने इस खेल में परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप भी लगाया। हालांकि जिस बस को लेकर मुंबई के यात्री जा रहे थे वो कर्मशियल वाहन में रजिस्ट्रर थी और हरिद्वार से ही यात्रियो ने बुक किया था लेकिन उसका नंबर यूपी का था। बस इस बात पर वो बिफर गए। वहीं एआरटीओ रश्मि पंत ने मौके पर पहुंच कुछ नॉन कर्मशियल वाहनों को सीज किया। लेकिन यात्रियों के साथ जिस तरह उत्पीडन किया जा रहा है, उस पर कौन कार्रवाई करेगा।
- सिडकुल पुलिस ने दिया दीवाली गिफ्ट, लाखों रुपए के खोए मोबाइल लौटाए, चेहरों पर लौटी मुस्कान
- नाजिम अली बने भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कलियर नगर अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल ने सौंपी जिम्मेदारी
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ‘भगदड़’ की मॉक ड्रिल, मुस्तैदी का हुआ प्रदर्शन
- आईएएस अंशुल सिंह ने संभाला अल्मोड़ा डीएम का चार्ज, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल और खेल गतिविधियों को दी जाएगी प्राथमिकता
- फार्मेसी अधिकारियों को मिली नई कमान: बृजेश कुमार बने हरिद्वार जिला अध्यक्ष