​🏫 राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों की राह हुई आसान! ₹98.84 लाख की लागत से बनेगी शानदार सड़क, विधायक ने. किया उद्धघाटन-

20251108 111555 COLLAGE
शेयर करें !

​🏫 राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों की राह हुई आसान! ₹98.84 लाख की लागत से बनेगी शानदार सड़क

अतीक साबरी:-​कलियर/क्षेत्रीय संवाददाता: लंबे समय से कीचड़ और गड्ढों से जूझ रहे राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। क्षेत्र के विधायक हाजी फुरकान अहमद ने राज्य योजना के तहत लगभग 98 लाख 84 हजार रुपये की लागत से बनने वाली नई सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस बहुप्रतीक्षित सड़क के निर्माण से स्कूल आने-जाने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं की सबसे बड़ी समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।​

🌧️ कीचड़ और गड्ढों के बीच से गुजरना

अब बीते दिनों की बात​कॉलेज परिसर से जुड़ी इस सड़क की हालत बेहद जर्जर थी। हल्की बारिश में भी यहाँ भारी जलजमाव हो जाता था और कीचड़ व बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते थे। स्कूल के बच्चों को रोज़ाना इसी मुश्किल रास्ते से होकर गुजरना पड़ता था, जिससे उन्हें न केवल असुविधा होती थी, बल्कि कई बार दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ता था।​”हमारी सबसे बड़ी परेशानी अब दूर हो गई है। रोज़ाना स्कूल आना किसी चुनौती से कम नहीं होता था। अब हम बिना किसी दिक्कत के स्कूल आ पाएंगे।

” – एक उत्साहित छात्र​🤝 शिक्षा और सुविधा पर विधायक का विशेष ध्यान​

विधायक हाजी फुरकान अहमद ने सड़क का उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में शिक्षा और छात्रों की सुविधा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खराब सड़क के कारण बच्चों को होने वाली परेशानी को गंभीरता से लेते हुए, इस महत्वपूर्ण परियोजना को जल्द से जल्द मंजूरी दिलाई गई। यह सड़क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की राह में आने वाली एक बड़ी बाधा को दूर करेगी।​✅

ये गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद

​इस अवसर पर प्रधानचार्य मान सिंह ने विधायक और सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। उद्घाटन समारोह में संजीव आर्य, अकरम प्रधान, इस्तिकार, अफजाल, तसलीम उर्फ पप्पू पीरजी, इमरान उर्फ भूरा, इंताजर राणा, सफीक मलिक, सैयाद, मुबारिक, जाहिद, मासूम, शमीम, शहजाद, नवीश, मतलूब, और राकिब समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने सड़क बनने पर खुशी जाहिर की और इसे छात्रों के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।