हरिद्वार पुलिस की ‘डबल अलर्ट’ धमाकेदार कार्रवाई! भीड़भाड़ वाले इलाके से अवैध LPG सिलेंडरों का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार-
अतीक साबरी:-
हरिद्वार, 16 नवंबर 2025। राजधानी दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस की ‘डबल अलर्ट’ रणनीति ने एक बड़ी संभावित त्रासदी को टाल दिया है। सिडकुल थाना पुलिस ने सघन चेकिंग और खुफिया सूचनाओं के आधार पर, रोशनपुरी रावली महदूद के एक अत्यंत भीड़भाड़ वाले रिहायशी क्षेत्र से 50 से 60 अवैध घरेलू LPG सिलेंडरों का जखीरा बरामद किया है। इस खतरनाक अवैध भंडारण के मास्टरमाइंड, अतीक अहमद को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

‘ऑपरेशन डबल अलर्ट’: कैसे खुला अवैध धंधे का राज?
हरिद्वार पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर, संवेदनशील और व्यावसायिक क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही थी। इसी क्रम में, सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा को विश्वसनीय खुफिया सूत्रों से सूचना मिली कि रोशनपुरी रावली महदूद इलाके में एक घर में बड़े पैमाने पर अवैध सिलेंडरों का भंडारण किया गया है।सूचना की गंभीरता को समझते हुए, वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर के नेतृत्व में एक टीम ने तत्परता से बताए गए स्थान पर दबिश दी।
रिहायशी इलाके में बनाया था ‘गैस गोदाम’
पुलिस ने पाया कि अभियुक्त अतीक अहमद (निवासी- गुजरेडी, मुजफ्फरनगर) ने घनी आबादी वाले रोशनपुरी रावली महदूद क्षेत्र में किराए के मकान को अवैध गैस गोदाम बना रखा था। घर के अंदर 50 से 60 सिलेंडर अवैध तरीके से जमा किए गए थे।सिडकुल पुलिस के अनुसार, यह अवैध भंडारण एक ‘टाइम बम’ की तरह था, जो किसी भी क्षण भयंकर विस्फोट या आगजनी का कारण बन सकता था और आसपास की कई जिंदगियों को खतरे में डाल सकता था।
पुलिस ने बुलाई जिला पूर्ति टीम
मौके पर, आरोपी अवैध सिलेंडरों के भंडारण के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस गंभीर मामले में, त्वरित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी, जनपद हरिद्वार को मौके पर बुलाया गया।सिलेंडरों के जखीरे को जब्त कर लिया गया है और अभियुक्त अतीक अहमद के विरुद्ध आवश्यक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की सराहनीय टीमहरिद्वार पुलिस की इस शानदार कार्रवाई में शामिल बल को उच्च अधिकारियों द्वारा सराहनीय सेवा प्रदान करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमरहेड कांस्टेबल 101 सुनील सैनीकांस्टेबल अनिल कंडारी



