हरिद्वार: जुए के खिलाफ कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ₹28 हजार से अधिक नकदी सहित 11 जुआरी गिरफ्तार-

20251119 151947 COLLAGE
शेयर करें !

हरिद्वार: जुए के खिलाफ कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ₹28 हजार से अधिक नकदी सहित 11 जुआरी गिरफ्तार

अतीक साबरी:-

​पिरान कलियर, हरिद्वार। 19 नवंबर, 2025: हरिद्वार पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में, थाना पिरान कलियर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उनके कब्जे से ₹28,190/- (अट्ठाईस हजार एक सौ नब्बे रुपये) की नकदी भी बरामद की है।​गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई​पुलिस चौकी इंचार्ज धनौरी, उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, को दिनांक 18 नवंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि अमृत ला कॉलेज के पास नदी के किनारे कुछ लोग बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान ने तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की।

​11 अभियुक्त गिरफ्तार, अधिकांश संभल निवासी

​पुलिस ने जुआ खेलते हुए सभी 11 व्यक्तियों को मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त उत्तर प्रदेश के संभल और बिजनौर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से 28,190 रुपए नकद, 2 गड्डी ताश की, और एक प्लास्टिक का कट्टा बरामद किया है।​

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:​

मोहम्मद रफी पुत्र जकी (निवासी टीमादास राय, संभल)​मुस्तफा पुत्र सलमान हैदर (निवासी चांदपुर, बिजनौर)​जहांगीर पुत्र मोहम्मद रियाज (निवासी टीमादास सराय, संभल)​मोहम्मद फिरोज पुत्र नजर उल इस्लाम (निवासी टीमादास सराय, संभल)​एहसान पुत्र मसरूर (निवासी साहबाजपुर, संभल)​अरकान पुत्र मुख्तार हुसैन (निवासी साहबाजपुर, संभल)​फरमान पुत्र जमीर (निवासी टीमादास राय, संभल)​जाबिर पुत्र जफिर हुसैन (निवासी टीमा दासराय, संभल)​जमाल पुत्र गुलाब नबी (निवासी टीमादास सराय, संभल)​शोएब पुत्र मोहम्मद आसिफ (निवासी टीमा दास सराय, संभल)​अजय पुत्र राकेश (निवासी एसडीएम कोर्ट के पास, संभल)​जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज​पुलिस ने पकड़े गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर मुकदमा अपराध संख्या 328/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान के साथ मुख्य आरक्षी सोनू चौधरी, मुख्य आरक्षी रविंद्र बालियान, आरक्षी जितेंद्र सिंह, आरक्षी विजयपाल सिंह और आरक्षी चालक नीरज राणा शामिल थे।