हंस फाउंडेशन के सहयोग से आँख, कान, नाक, गला की मुफ्त जांच, दवा व ऑपरेशन सुविधा दी गई-

20251016 185436 COLLAGE
शेयर करें !

हंस फाउंडेशन के सहयोग से आँख, कान, नाक, गला की मुफ्त जांच, दवा व ऑपरेशन सुविधा दी गई-

अतीक साबरी:-अमजद अली की जनसेवा को सलाम!​पीरान कलियर :-वार्ड नं. 1 (इमाम साहब रोड) वार्ड नंबर 1 के लोकप्रिय और कर्मठ सभासद अमजद अली ‘मालिक’ की प्रेरणा और अथक प्रयासों से आज (दिनांक 16 अक्टूबर 2025) उनके निजी आवास पर आयोजित विशाल निःशुल्क आँख, कान, नाक और गला जांच एवं उपचार शिविर ने क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस महाशिविर का सफल आयोजन, सभासद अमजद अली की जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण को दर्शाता है।​जनता के हितैषी ‘मालिक’ की पहल रंग लाई:​द हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल हरिद्वार के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने इस शिविर में अपनी सेवाएं दीं।

सभासद अमजद अली की बेहतरीन व्यवस्था के कारण, क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंदों ने इस कैंप का लाभ उठाया।​मुफ्त दवाइयाँ: सभी मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श के साथ निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।​निशुल्क चश्मा वितरण: आंखों की जांच कराने वाले अनेक लोगों को तुरंत मुफ्त चश्मे प्रदान किए गए।​

निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा: मोतियाबिंद और अन्य गंभीर समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन के लिए सूचीबद्ध किया गया, जिससे उन्हें नई रोशनी मिलने की उम्मीद जगी है।​’मालिक’ जो हमेशा समाज के लिए जीते हैं:​सभासद अमजद अली ‘मालिक’ ने इस सफल आयोजन के बाद कहा कि उनका उद्देश्य अपने वार्ड में हर नागरिक को बेहतर जीवन प्रदान करना है।

उन्होंने हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया। यह किसी से छिपा नहीं है कि अमजद अली आए दिन ऐसे ही समाजहित में कार्य करते रहते हैं।

चाहे वह बुनियादी सुविधाओं का मामला हो या स्वास्थ्य और शिक्षा का, वे हमेशा एक सच्चे ‘नायक’ की तरह जनता के साथ खड़े रहते हैं।​क्षेत्रवासियों ने इस शानदार और सफल आयोजन के लिए अमजद अली ‘मालिक’ को दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि “मालिक साहब का सहयोग हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है।”