शेयर बाजार का भूत! ‘कार्बन डाइऑक्साइड’ से इंजीनियर ने खत्म की ज़िंदगी

Screenshot 20251105 180126.Google2
शेयर करें !

अतीक साबरी :

हरिद्वार कनखल में इंजीनियर ने की आत्महत्या, शेयर बाजार में लाखों का नुकसान और कर्ज बना वजह

🛑​हरिद्वार। कनखल के न्यू विष्णु गार्डन इलाके में शेयर बाजार (Stock Market) में हुए लाखों के भारी नुकसान के चलते कर्ज के बोझ तले दबे एक केमिकल इंजीनियर (Chemical Engineer) ने आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा, जिसके बाद सुबह उसकी बॉडी घर में मिली।​

कर्ज और पारिवारिक विवाद बना मौत का कारण

​मृतक की पहचान: मृतक की पहचान लव कुमार पुत्र सुंदर लाल के रूप में हुई है, जो सिडकुल (Sidcul) की एक कंपनी में काम करता था।​

आत्महत्या का तरीका: लव कुमार ने कमरे में हीटर पर कोयले रखकर खुदकुशी की। पत्नी को भेजे सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि वह कार्बन डाइऑक्साइड से मरने जा रहा है।​

आर्थिक तंगी:

जानकारी के अनुसार, शेयर बाजार में भारी नुकसान के चलते लव कुमार का मकान तक बिक चुका था और वह गहरे कर्ज में डूबा था।

​पारिवारिक कलह:

​मृतक को शराब की लत थी, जिसके कारण पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई थी।​सुसाइड नोट में लव कुमार ने अपने पिता पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि वह संपत्ति का बंटवारा नहीं कर रहे थे।​पुलिस जांच में जुटी​कनखल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।