शेफील्ड स्कूल में ‘ज्ञान-विज्ञान प्रदर्शनी’ का भव्य आयोजन, छात्रों के मॉडलों ने मोहा मन
अतीक साबरी:-रुड़की, 18 अक्टूबर 2025:रुड़की स्थित प्रतिष्ठित शेफील्ड स्कूल में आज विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित और कला प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया।

इस प्रदर्शनी में स्कूल के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक मॉडल और प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए।

प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा बनाए गए वर्किंग मॉडल्स और कलाकृतियाँ रहीं। विज्ञान के जटिल सिद्धांतों से लेकर, सामाजिक विज्ञान के ऐतिहासिक पहलुओं, गणितीय सूत्रों और कला की बेहतरीन प्रस्तुतियों तक, हर स्टॉल पर छात्रों का आत्मविश्वास और विषय की गहरी समझ झलक रही थी।
इन छात्रों के काम को मिली विशेष सराहनाप्रदर्शनी में कई छात्रों के काम को विशेष रूप से सराहा गया। इनमें कक्षा X के अध्यान भंडारी, कक्षा VI की आरोही श्रीवास्तव, कक्षा 8 की मानवी गोस्वामी, कक्षा 9 के नमन गंगवार, कक्षा 6 के ईशल फारूकी और कक्षा 8 के लक्ष्य सक्सेना द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल और प्रोजेक्ट्स दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।PTM के साथ प्रदर्शनी का दोहरा लाभइसी अवसर पर स्कूल में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का भी आयोजन किया गया था।

पीटीएम में आए अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अपने बच्चों की प्रतिभा को इतने करीब से देखकर वे बेहद प्रसन्न हुए। अभिभावकों ने छात्रों के प्रयासों और शिक्षकों के मार्गदर्शन की जमकर प्रशंसा की।प्रबंधन ने दी बधाईकार्यक्रम की अपार सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. रुचि रावत ने सभी छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों को किताबी ज्ञान से आगे बढ़कर व्यावहारिक ज्ञान (practical knowledge) हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं।उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए स्कूल के चेयरमैन डॉ. राहुल विश्नोई और निदेशक श्री डी. के. शर्मा को उनके निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।