चोरी के दौरान अचानक सप्लाई चालू, खंभे पर लटके युवक को बचाने की जगह साथी हुए रफूचक्कर-
अतीक साबरी:-कलियर (हरिद्वार)। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में हाईटेंशन विद्युत लाइन चोरी करने की कोशिश में एक चोर को करंट लग गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। यह घटना सोमवार देर रात मोहम्मद पुर पांडा गांव के जंगल में हुई। इस क्षेत्र में विद्युत लाइन चोरी की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिससे बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात करीब पांच चोर मोहम्मद पुर पांडा गांव के जंगल में हाइटेंशन विद्युत लाइन चोरी करने के इरादे से पहुंचे। उनमें से एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया। बताया गया कि जैसे ही उसने चलती लाइन से दो तार काटे, इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।हालांकि, बिजली घर पर मौजूद कर्मचारियों ने नियमानुसार कुछ देर बाद लाइन को पुनः चालू कर दिया। बिजली चालू होते ही खंभे पर चढ़ा चोर तेज करंट की चपेट में आ गया और झुलसकर खंभे पर ही लटक गया।
अपने साथी को करंट से झुलसता देख, नीचे खड़े बाकी चोर तुरंत मौके से फरार हो गए।बिजली आपूर्ति सुचारु न होने और लाइन में फाल्ट आने की आशंका के चलते, बिजली विभाग के कर्मचारी चेकिंग के लिए निकले।
उन्होंने मोहम्मद पुर पांडा गांव के जंगल में एक खंभे पर युवक को झूलता हुआ देखा, जिसके बाद तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची।
क्रेन की मदद से झुलसे हुए चोर को नीचे उतारा गया और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।विद्युत विभाग की एसडीओ अनीता सैनी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि फरार हुए उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार चोरों ने विद्युत लाइन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसके कारण विभाग को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है और आमजन को बिजली कटौती की समस्या झेलनी पड़ी है। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में सक्रिय विद्युत तार चोर गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत को उजागर किया है। पुलिस फरार हुए चोरों की जानकारी जुटा रही है ताकि इस गिरोह पर शिकंजा कसा जा सके।


