फार्मेसी अधिकारियों को मिली नई कमान: बृजेश कुमार बने हरिद्वार जिला अध्यक्ष

IMG 20251017 WA0015
शेयर करें !

फार्मेसी अधिकारियों को मिली नई कमान: बृजेश कुमार बने हरिद्वार जिला अध्यक्ष

अतीक साबरी:-​हरिद्वार, 18 अक्टूबर 2025​श्री बृजेश कुमार ने राजकीय फार्मेसी अधिकारी संघ, जनपद हरिद्वार के जिलाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है।

इस अवसर पर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. आर.के. सिंह और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।​

पदभार ग्रहण करने के बाद, जिलाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार और जिला मंत्री श्री एस.पी. बड़ौला ने CMO डॉ. आर.के. सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की।

CMO ने बृजेश कुमार को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि “फार्मेसी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ होते हैं।” उन्होंने मिलकर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया।​

बृजेश कुमार ने CMO का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिले के सभी फार्मेसी अधिकारी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।​इस अवसर पर, संघ के कोषाध्यक्ष श्री विपिन वर्मन, उपाध्यक्ष राजीव बिन्दु गुप्ता, उमेश मैदानी, पंकज वत्स, अरुण जोशी, रवि धामी, अरविन्द चौधरी, सुनील और अन्य फार्मासिस्ट अधिकारी उपस्थित थे।