दरगाह के नाले पर अवैध कब्ज़ा, नाला चोक होने से गंदगी और लाखों का नुकसान-

IMG 20250903 193041972
शेयर करें !

दरगाह के नाले पर अवैध कब्ज़ा, नाला चोक होने से गंदगी और लाखों का नुकसान-​

न्यूज 129-ब्यौरो:-​पिरान कलियर, हरिद्वार:​पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक के मेन गेट ‘नक्कार खाना’ के पास दरगाह की निकासी के लिए बने पक्के नाले पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से दुकान बनाकर अतिक्रमण किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है।​

राव मसरूर पुत्र बाबर खान, निवासी सिकंदरपुर भैंसवाला, भगवानपुर हरिद्वार ने दरगाह प्रबंधन और जॉइंट मजिस्ट्रेट को एक शिकायत पत्र (दिनांक 29-09-2025) सौंपा है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी वैध दुकान के पास, दरगाह प्रबंधन द्वारा नाले की साफ-सफाई के लिए छोड़ी गई ज़मीन पर, वहीद पुत्र मान्नी उर्फ मजीद निवासी पिरान कलियर ने अवैध रूप से एक अस्थाई दुकान का निर्माण कर लिया है।​

नाले में रुकावट और बदबू​अतिक्रमण के कारण नाले को चारों ओर से बंद कर दिया गया है, जिससे वह चोक हो रहा है और गंदा पानी जमा हो रहा है। इसके चलते इलाके में भयंकर बदबू फैल रही है, जिससे दरगाह परिसर की पवित्रता और स्वच्छता पर बुरा असर पड़ रहा है।

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति ने दरगाह की बिजली भी चोरी से जला रखी है, जिससे दरगाह प्रशासन को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।​ठेके के प्रसाद की अवैध बिक्री​शिकायत पत्र में यह भी बताया गया है कि यह व्यक्ति नाले पर अवैध दुकान लगाकर, दरगाह से चोरी-छिपे सोहन हलवा और प्रसाद आदि बेच रहा है। जबकि दरगाह प्रबंधन इन सामानों की बिक्री का लाखों रुपये का ठेका छोड़ता है, लेकिन उक्त व्यक्ति बिना कोई पैसा दिए यह सामान बेच रहा है।

साथ ही, दरगाह प्रबंधन ने नाले के ऊपर प्रसाद बेचने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है, जिसका खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।​प्रार्थी ने जॉइंट मजिस्ट्रेट से जल्द से जल्द इस अवैध अतिक्रमण को हटाकर नाले की साफ-सफाई सुनिश्चित करने और दरगाह को हो रहे लाखों रुपये के राजस्व नुकसान से बचाने का अनुरोध किया है।