थाना झबरेड़ा का पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, हरिद्वार द्वारा अर्द्धवार्षिक निरीक्षण संपन्न-
अतीक साबरी:- नंबर-1′ कार्यप्रणाली पर मुहर: अभिलेखों, हथियारों और साफ-सफाई में थाना झबरेड़ा अव्वल, झबरेड़ा/हरिद्वार (26 अक्टूबर 2025): पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, हरिद्वार, द्वारा आज दिनांक 26.10.2025 को किए गए अर्द्धवार्षिक निरीक्षण में थाना झबरेड़ा की बेहतरीन व्यवस्थाओं और उत्कृष्ट कार्यप्रणाली पर मुहर लगी है। थानाध्यक्ष अजय शाह के नेतृत्व में थाने ने रिकॉर्ड, हथियार प्रबंधन और स्वच्छता के सभी मानकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उच्च अधिकारियों का दिल जीत लिया।

जांच में सब कुछ मिला ‘उत्कृष्ट’:
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों (रिकॉर्ड्स) की गहनता से जांच की, जो पूरी तरह से व्यवस्थित और अद्यतन (अपडेटेड) पाए गए। इसी तरह, आर्म्स-अम्यूनिशन (हथियारों और गोला-बारूद) के रखरखाव और साफ-सफाई की व्यवस्था भी मानकों से कहीं बेहतर पाई गई। थानाध्यक्ष अजय शाह के कार्य की गुणवत्ता से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक शेखरचंद सुयाल ने आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ-साथ विशेष तौर पर टीम की सराहना की।

समस्याओं का त्वरित निस्तारण, कर्मियों का मनोबल मजबूत:
निरीक्षण के बाद आयोजित सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थाने पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण से सीधा संवाद किया और उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं को सुना। थानाध्यक्ष अजय शाह की पहल पर पहले से ही कई समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया चल रही थी, जिसे देखते हुए एसपी शेखर ने त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए और कर्मियों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान, क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने थानाध्यक्ष अजय शाह के उत्कृष्ट समन्वय की प्रशंसा की।
झबरेड़ा पुलिस जनता की मित्र:
थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि उनका लक्ष्य केवल अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि जन-केंद्रित पुलिसिंग को बढ़ावा देना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा और झबरेड़ा को प्रदेश के सबसे बेहतरीन थानों में शामिल करने का उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा। थानाध्यक्ष अजय शाह की ईमानदारी और कार्य के प्रति समर्पण ने झबरेड़ा पुलिस की छवि को आम जनता के बीच एक ‘मित्र पुलिस’ के रूप में मजबूत किया है।




